एंटी करप्शन टीम ने ज़मीन की पैमाइश के लिए किसान से दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार किया है |
किसान से दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार |
रायबरेली। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को ज़मीन की पैमाइश के लिए किसान से दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार किया है | रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद लेखपाल के ख़िलाफ़ गुरुबक्सगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया।
आज दोपहर में तहसील लालगंज में सेमरी के लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते धर दबोचा। खबर है कि सरेनी थाना क्षेत्र के गांव पूरे नवल निवासी राजेश यादव ने अपनी ज़मीन के पैमाइश के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर एसडीएम ने लेखपाल को भूमि पैमाइश का आदेश दिया था,लेकिन लेखपाल मनीष कुमार किसान से लगातार रिश्वत मांगता रहा।
परेशान होकर किसान ने मामले की शिकायत लखनऊ में एंटी करप्शन टीम से की। उसके बाद मंगलवार को एंटी करप्शन टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार , नूरूल हुदा खान , मृत्युंजय मिश्र , नंद किशोर , मुख्य आरक्षी अभिषेक त्रिपाठी , राजेश सिंह और विश्वनाथ पीड़ित को लेकर तहसील पहुंचे और किसान को दो हजार रुपए देकर लेखपाल के पास भेजा। लेखपाल ने किसान से जैसे ही रिश्वत ली , उसी समय टीम ने उसे धर दबोच लिया।
इस घटना के बाद तहसील में हड़कंप मच गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता , टीम ने लेखपाल को लेकर गुरूबक्सगंज थाना पहुंची। जहां लेखपाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।