बिजली विभाग ने अवैध कनेक्शन के खिलाफ सामूहिक रूप से चलाया अभियान, मचा हड़कंप

बिजली विभाग ने अवैध कनेक्शन के खिलाफ सामूहिक रूप से चलाया अभियान, मचा हड़कंप

बिजली विभाग ने 17 लोगों पर 135, छह लोगों पर 138-B, और 70 बकायेदारों की बिजली विच्छेदन, 52 लोंगों का घरेलू से कनेक्शन कामर्शियल किया गया|
बिजली कनेक्शन विच्छेदन करते करते कर्मी।
 कमालपुर, चन्दौली। बिजली विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को स्थानीय बाजार में करीब 50 की संख्या में 5 टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसमें बिजली विभाग ने 17 लोगों पर 135, 6 लोगों पर 138B, और 70 बकायेदारों की बिजली विच्छेदन, 52 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घरेलू से कामर्शियल किया गया। इससे हड़कंप की स्थिति बन गई।

सकलडीहा अधिशासी अभियंता राजन कुमार व एसडीओ जनमेजय साहू ने बताया कि बिजली बकायेदारों पर अभियान चलाया गया। बिजली का राजस्व वसूली न होने के कारण इतनी बड़ी कार्यवाही की गई। अभी 3000 बकायेदारों पर आरसी भेजने की योजना है। 

बिजली बकायेदारों, अवैध कनेक्शनधारियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ चलाये जा रहे बिजली टीम में एक अधिशासी अभियंता, चार उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता, बीस  बिजली कर्मी,10 टीजी -2, एक इंस्पेक्टर,दो सब इंस्पेक्टर, तीन कांस्टेबल व एक राजस्व बड़े बाबू सम्मलित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram