ग्राम प्रधान-सेक्रेटरी का खेल, पात्र लाभार्थी का नाम काट , अपात्र को जारी कर दिया अन्तोदय कार्ड

ग्राम प्रधान-सेक्रेटरी का खेल, पात्र लाभार्थी का नाम काट , अपात्र को जारी कर दिया अन्तोदय कार्ड

विकास खंड बरहनी अंतर्गत ग्राम पंचायत खझरा से सम्बद्ध  बैरी खुर्द (धीना ) में अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थियों के कार्ड को  निरस्त कर अपात्रों को लाभ पहुँचाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है | 

पीड़ित विमला देवी 

धीना, चंदौली  | जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत ग्राम पंचायत खझरा से सम्बद्ध बैरी खुर्द (धीना ) में अंत्योदय कार्ड धारक लाभार्थियों के कार्ड को निरस्त कर अपात्रों को लाभ पहुँचाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार विकास खंड बरहनी ग्राम पंचायत खझरा से सम्बद्ध बैरी खुर्द निवासिनी विमला देवी पत्नी लाल बहादुर ने आरोप लगाया है कि मेरे ससुर राम सुधार जो रेलवे में नौकरी किये और इस समय वे पेंशन पाते हैं, तीन देवर क्रमशः सत्येंद्र व अशोक UPP में हैं | ससुर के साथ तीसरे देवर महिप अपने परिवार के साथ रहते हैं और अभी जमीन जायदाद ससुर जी के नाम ही है | 

इन्हें 24 साल पहले अलग कर दिया गया | सभी का परिवार अलग-अलग रहते हैं | मैं भूमिहीन असहाय महिला किसी तरह अपने पति दो बच्चों और एक बच्ची के साथ अंत्योदय कार्ड के सहारे चाय पकौड़ी बेचकर अपना जीवनयापन कर रही हूं | मेरी ग़रीबी भूमिहीन असहाय की वजह से पात्रता की श्रेणी में आने पर प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान मिला और आज भी उसी मकान में रह रही हूं |


पिछले महीने ज़ब मैं राशन लेने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान जो धीना में है, गयी तो पता चला कि वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश कुमार व निवर्तमान सेक्रेटरी संतोष केशरी ने गाँव की खुली बैठक 20/12/2021 को प्रस्ताव के तहत मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर मेरा अंत्योदय कार्ड संख्या 219620356285 को 17अगस्त 2022 को निरस्त करके उसी तारीख में अंत्योदय कार्ड संख्या 219620367786 शिवमुनी देवी पत्नी गणेश के नाम जारी करवा दिया गया | 

जबकि विमला देवी ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधानी चुनाव की खुन्नस से मुझे पात्रता की श्रेणी लाभार्थी से अपात्र घोषित किया गया है | जिनका वर्तमान में कार्ड बनाया गया है, उनके पति के नाम बैरी खुर्द में खसरा संख्या आराजी नंबर 88, रकबा 0.0730भूमि अभिलेख में दर्ज है | पक्का मकान, दो पहिया वाहन भी मौजूद है | 

इस संबंध में ग्राम प्रधान से जब मैंने पूछा तो बताया गया कि मेरी समझ में अपात्र आया , इसलिए कार्ड के निरस्त करने का प्रस्ताव किया गया | इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र चौबे ने बताया कि ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी की संस्तुति पर कार्ड निरस्त किया गया है। इस रवैये से वह काफी दुखी है।

 निरस्त हो चुके महिला कार्डधारक ने खंड विकास अधिकारी बरहनी को पूरी जानकारी लिखित तौर पर देकर जाँच की मांग की है। उसका कहना है किअगर वह पात्रता की श्रेणी में है तो पुनः कार्ड जारी किया जाये | विमला देवी ने बताया कि कार्ड निरस्त कर दिये जाने से हमारे समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है | उन्होंने कहा कि इस द्वेषपूर्ण कार्रवाई की जानकारी  माननीय विधायक सुशील सिंह, डीएम ,बीडीओ को प्रार्थना पत्र के साथ दूंगी। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligra