राजधानी में हॉस्पिटल संचालक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया

राजधानी में हॉस्पिटल संचालक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया

यूपी की राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में देर रात को हॉस्पिटल संचालक मनीष यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया |


लखनऊ। यूपी की राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में देर रात को हॉस्पिटल संचालक मनीष यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। आज रविवार को पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज किए हैं। चिकित्सक ने किस वजह से यह कदम उठाया है, इसकी जाँच के पहले पुलिस ने चिकित्सक की मोबाइल को अपने कब्जे में लिया है।

ठाकुरगंज के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव ने बताया कि बरनवाला में रहने वाले डॉ. मनीष बालागंज में नोवा हॉस्पिटल के मालिक हैं । उनके परिवार के मुताबिक, देर रात को परिजनों में किसी बात को लेकर उपजे विवाद में डॉ. ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया |


इधर,  सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर परिवार के सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर ली   है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डॉ. ने किस वजह ये यह कदम उठाया है, अभी तक साफ नहीं हो पाया  है। उनके मोबाइल और घर से मिले कुछ साक्ष्य को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.