छात्र रातभर लंका थाने में डटे रहे, तब छेड़खानी करने वाले छात्रों पर दर्ज हुआ मुकदमा

छात्र रातभर लंका थाने में डटे रहे, तब छेड़खानी करने वाले छात्रों पर दर्ज हुआ मुकदमा

BHU में छात्राओं के साथ छेड़खानी और सीनियर छात्रों के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर छात्र रात भर लंका थाने में धरना पर बैठे रहे |

काशी हिन्दू विश्वविद्वयालय 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्वयालय परिसर में छात्राओं के साथ छेड़खानी और सीनियर छात्रों के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर छात्र रातभर लंका थाने में धरना पर बैठे रहे।

 जब शुक्रवार को तीन आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तब जाकर धरना समाप्त किया। इस दौरान छात्र पुलिस के रवैये को लेकर काफी नाराज दिखे।

धरने में शामिल छात्रों  का कहना था कि बीएचयू कला संकाय परिसर में राधाकृष्णन हॉल के बाहर विश्वविद्यालय का एक नाट्य समूह ऑडिशन प्रक्रिया संचालित कर रहा था। तभी वहां कुछ छात्र पहुंच कर पहले छात्राओं पर फब्तियां कसी और उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। यह देख वहां मौजूद टीम के सदस्यों ने विरोध किया तो दबंग छात्रों ने जाति सूचक शब्द और गालियां देते हुए बेल्ट व डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

जब छात्रों ने इसकी जानकारी बीएचयू प्रशासन को दी तो प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने घायल छात्र रवि कुमार राय और ओमप्रकाश का मेडिकल कराया। इसके बाद एफआईआर दर्ज करने के लिए आगे की कार्रवाई के लिए थाना लंका को प्रार्थना पत्र भेज दया गया। 

इसके बावजूद लंका पुलिस ने पूरी रात एफआईआर दर्ज नहीं की। छात्रों का आरोप है कि उनके विरोध प्रदर्शन के दौरान ही शोध छात्र हर्षित श्याम को मारपीट का मुख्य आरोपित बनाया गया।  इस रवैये की जानकारी भी पुलिस अफसरों को दी गई।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram