पुलिस टीम को सघन चेकिंग के दौरान दरियापुर नहर पुलिया पर एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से झोले में कुल 01किग्रा 150 ग्राम अवैध गांजा पाया गया |
![]() |
पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, गांजा बरामद |
सकलडीहा, चंदौली। जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा नाजायज गांजा / मादक पदार्थों की बिक्री व भंडारण करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं विधिक कार्यवाही करने हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा विनोद कुमार मिश्रा व उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह मय टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस टीम सघन चेकिंग के दौरान दरियापुर नहर पुलिया पर एक संदिग्ध व्यक्ति को जो दोनों जांघों में झोला दबाकर बैठा था, पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस टीम को देखते ही सकपका कर मुंह छिपाने लगा । पुलिस टीम द्वारा बैठे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपने नाम किशोरी लाल पुत्र स्व ० हरिनारायण निवासी ग्राम दरियापुर थाना सकलडीहा जिला चन्दौली बताया तथा सकपकाने तथा मुंह छिपाने के सम्बन्ध में पूछा गया तो पहले तो उसने कुछ बताने से नकार दिया, इसके बाद जब कड़ाई से पूछा गया तो उसने बताया कि मेरे पास झोले में गांजा है , इसलिये मैं आप पुलिस वालों से मुंह छिपाने लगा।
उसने बताया कि मेरे द्वारा गांजा बेचकर ही मैं अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं। वही पकड़े गये व्यक्ति के पास से झोले में कुल 01किग्रा 150 ग्राम अवैध गांजा पाया गया । व्यक्ति उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर NDPS Act का अपराध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया । नाजायज गांजा बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ,उ.नि. मनोज कुमार सिंह,सिपाही संदीप तिवारी, रविप्रकाश तिवारी ,अभिषेक यादव मौजूद रहे।