मऊ-वाराणसी हाई-वे पर गुरुवार की भोर में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को रौंद डाला|
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
गाजीपुर। पूर्वान्चल में गाजीपुर जिले के ग्राम मिट्ठापारा से होकर जाने वाली मऊ-वाराणसी हाई-वे पर गुरुवार की भोर में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मार्निंग वॉक पर निकले लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दो लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।
जिले के जंगीपुर थाने की पुलिस ने बताया कि मृतकों में मिठ्ठापारा गांव निवासी अच्छेलाल यादव (45), विनोद यादव (40) और दिवाकर यादव (36) शामिल हैं। वहीं दो घायक होकर बाल-बाल बच गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एक साथ तीन-तीन मौतों से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।
जंगीपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक, वाराणसी-मऊ नेशनल हाई-वे पर प्रतिदिन भोर में लोग टहलते हैं। गुरुवार की भोर में हाई-वे पर वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने टहल रहे लोगों को रौंद डाला। इस घटना में तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक फरार बताया जा रहा है।
छानबीन में पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें, गिलास और एक पर्स भी मिला है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।