ट्रेन से कट कर रेल कर्मी की दर्दनाक मौत

ट्रेन से कट कर रेल कर्मी की दर्दनाक मौत

दानापुर रेल खंड के जमानियां रेलवे स्टेशन के पश्चिम अप लाइन में ट्रैक का नट बोल्ट कस रहा था, दौरान ट्रेन देख नहीं पाया ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी |  

       मृत पड़ा की रेल कर्मी कीमैन का शव


By - दिवाकर राय पत्रकार , धीना  | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित जमानिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम अप लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार की देर शाम की रेल कर्मी कीमैन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी |

मिली जानकारी अनुसार पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित जमानियां रेलवे स्टेशन के पश्चिम डेढ़गांवा रेलवे क्रासिंग के पूरब अप लाइन में खम्भा नंबर 712/15व 712/17के बीच कार्यरत की मैन ट्रैक के नट-बोल्ट कस रहा था अप लाइन में आती ट्रेन को देख नहीं पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही की रेल कर्मी कीमैन की मौत हो गयी |

जमानिया स्टेशन ने इसकी सूचना शाम 4/50बजे धीना स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार को दी।  उन्होंने इसकी सूचना धीना थाना पुलिस को दी, उस सूचना पर सब इंस्पेक्टर शिवबाबू यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शिनाख्त में उसकी पहचान कराकर बताया कि मृतक का नाम सोहन राम पुत्र सिहान्सन राम उम्र 41वर्ष ग्राम मनिया, थाना  गहमर जिला गाजीपुर का निवासी है। 

 वह रेलवे में की-मैन के पद पर कार्यरत था और अप लाइन के रेलवे ट्रैक पर नट- बोल्ट कस रहा था, तभी ट्रेन आते नहीं देख पाया और ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही की-मैन की मृत्यु हो गयी | पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेंज दिया गया |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram