Chandauli Crime News | गांव के सिवान में विक्षिप्त हालत में एक युवती पायी गयी है| एसपी मौके पर पहुंच गए हैं | यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है |
चंदौली। सदर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव के सिवान में विक्षिप्त हालत में एक युवती पायी गयी | पुलिस ने उस युवती को जिला अस्पताल में कराया भर्ती करा दिया है। इस घटना की खबर क्षेत्र में लगते ही सनसनी फैल गयी।
थाना कोतवाली चन्दौली अन्तर्गत एक गांव के पास मिली महिला के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली का वक्तव्य
युवती का इलाज, इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। इस घटना की खबर लगते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गयी है। साथ ही मौके पर एसपी अंकुर अग्रवाल पहुंचे । पुलिस इस घटना की जाँच में जुट गयी है। खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पायी थी। पुलिस ने उसे बदहवाश बताया है |