चौक इलाके में प्राचीन लेटे हनुमान मंदिर परिसर में शनिदेव और हनुमानजी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया | विशाल भगवा ध्वज को उतारने की कोशिश की गयी |
लखनऊ । राजधानी के चौक इलाके में प्राचीन लेटे हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार की शाम शनिदेव और हनुमानजी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। साथ ही वहां लगे विशाल भगवा ध्वज को उतारने की कोशिश की गयी। श्रद्धालुओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मंदिर के प्रबंध न्यासी डाॅ. विवेक तांगड़ी ने बताया कि बुधवार की देर शाम एक शख्स मंदिर परिसर में दाखिल हुआ, परिसर में कुछ चहलकदमी के बाद वह अचानक ईंट उठाकर मूर्तियां तोड़ने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह माथे पर तिलक और जय श्री राम का नारा लगाते हुए मंदिर परिसर में आया हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद उसने ईंट उठाकर शनिदेव और हनुमानजी की प्रतिमा को खंडित कर दिया।
वह मंदिर में लगे विशाल भगवा ध्वज को उतारने के लिए करीब 30 फीट ऊंचे खंभे पर चढ़ने का प्रयास करने लगा। आनन-फानन में ये सब होता देखकर श्रद्धालु उसकी ओर दौड़ पड़े और उसे दबोच लिया। पहले वह अपना नाम शिवा बता रहा था, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को उसने अपना असली नाम तौफीक बताया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि तौफीक सीतापुर का रहने वाला है और लखनऊ में किराए का मकान लेकर रहता है।
डीसीपी पश्चिम एस चेनप्पा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का मेडिकल कराया गया है, जिसमें उसका नशे में होना पाया गया है। बावजूद सभी सभी एजेंसियों द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है। उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। दूसरी तरफ गुरुवार सुबह मूर्ति खंडित होने की जानकारी फैलने पर मंदिर परिसर में भक्त जुटने लगे औरआक्रोश जताते हुए नारेबाजी करने लगे । एहतियातन मौके पर भरी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram