इंटौजा थाना क्षेत्र में उनाई देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर तालाब में जाकर पलट गई | हादसे में पांच लोगों की मौत होने की खबर है |
![]() |
ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर तालाब में जाकर पलट गया |
लखनऊ। राजधानी के इंटौजा थाना क्षेत्र में सोमवार को उनाई देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर तालाब में जाकर पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत होने की खबर है। सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है।
यह हादसा सोमवार को इटौंजा थाना क्षेत्र के कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास हुआ है। जहां बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गयी। उसमें सवार सभी लोग दब गए। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और लोग तालाब से बचाने में जुट गए। इस बीच खबर पाकर पुलिस की टीमें भी पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ राहत बचाव कार्य में जुट गयी।
तालाब में डूबे लोगों को निकालने का सिलसिला शुरू हो गया। खबर लिखे जाने तक हादसे में पांच लोगों की मरने की सूचना है, हालांकि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है और रेस्क्यू आपरेशन अभी भी जारी है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना अधिक है , क्योंकि लोकल ग्रामीण व रेस्क्यू आपरेशन में जुटी पुलिस- प्रशासन की टीमें आशंका जता रही हैं ।
बताते हैं कि नवरात्रि का पहला दिन होने पर परिवार और रिश्तेदार ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर उनाई देवी मंदिर में मुंडन संस्कार में जा रहे थे। ट्राली में करीब 46 लोग मौजूद थे। इनमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, राहत कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संत्पत परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को समुचित उपचार के निर्देश दिए है। साथ ही डीएम और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।