Purvanchal : देवरिया में मकान गिरने से तीन लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

Purvanchal : देवरिया में मकान गिरने से तीन लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

देवरिया में सदर कोतवाली के अंसारी रोड पर एक मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। यह घटना आज सोमवार की भोर करीब तीन बजे की है |  

अंसारी रोड पर एक मकान गिरने से तीन लोगों की मौत
देवरिया। जनपद के सदर कोतवाली के अंसारी रोड पर एक मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। यह घटना आज सोमवार की भोर करीब तीन बजे की है।  देवरिया के अंसारी रोड पर सैकड़ों साल पुराना मकान था जिसके गिरने से उसमें दबकर पति-पत्नी के अलावा एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुःख जताया है।  

देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंसारी रोड में सोमवार को पुराना मकान भरभरा कर गिर गया. मकान गिरने से पति-पत्नी और उनकी मासूम बच्ची मलबे में दब गई, जिससे इन तीनों की मौत हो गई।  सूचना मिलते ही फौरन पुलिस अधीक्षक, SDM सहित जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।  जब मलवा हटाया गया तो उसमें पति-पत्नी और मासूम बच्ची का शव निकाला। 

सीएम योगी ने जनहानि पर गहरा शोक जताया 

देवरिया की इस घटना पर सीएम योगी ने दुःख जताते हुए कहा, "सीएम योगी ने देवरिया में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए है"


सीएमओ ने ट्वीट कर लिखा कहा, "मुख्यमंत्री  ने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि चार लाख तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। "

देवरिया की घटना पर एसपी ने कहा, "घटना में एक परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।  छत गिरने के कारणों की जांच की जाएगी, तभी हम बता पाएंगे कि ये घटना कैसे घटी." जबकि घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम ने  बताया कि, "देर रात 3 बजे के आसपास अंसारी रोड पर पर  सैकड़ों साल पुराना मकान गिर गया. इसमें तीन लोग मृत पाए गए हैं।  जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और दमकल विभाग के लोगों ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल लिया है।  "

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.