बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 28 शिक्षकों और अधिकारियों को शिक्षक दिवस पर जिला पंचायत के पं. मोतीलाल नेहरू सभागार में सम्मानित किया जाएगा |
![]() |
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी |
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 28 शिक्षकों और अधिकारियों को शिक्षक दिवस पर जिला पंचायत के पं. मोतीलाल नेहरू सभागार में सम्मानित किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह एवं विशिष्ट अतिथि शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी और सीडीओ शीपू गिरी होंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण और सरकार की उपलब्धियों का सीधा प्रसारण किया जा सकेगा।
बीएसए ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले जिले के 128 शिक्षकों सहित एक खण्ड शिक्षाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के 21 ब्लॉकों के शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पांच-पांच शिक्षकों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से एक शिक्षक, सभी ब्लॉक से एक-एक एआरपी और एक खण्ड शिक्षाधिकारी को सम्मानित किया जायेगा। अंत में उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों पर खण्ड शिक्षाधिकारी भी शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।