डीएम के निर्देश पर 20 बेज़ुबान पकड़ करनोनारी गौशाला भेजे गये

डीएम के निर्देश पर 20 बेज़ुबान पकड़ करनोनारी गौशाला भेजे गये

 डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर सड़कों, चट्टी चौराहों पर घूम रहे और साथ ही किसानों के खेत में फ़सल को अपना नेवाला बना रहे 20 बेज़ुबान अवारा बछड़ों को अलग -अलग तीन जगहों से पकड़कर नेकनामपुर गौशाला भेजे गए।  
डीएम के निर्देश पर 20 बेज़ुबान पकड़ करनोनारी गौशाला भेजे गये
बेज़ुबानों को कमालपुर ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल व रैथा ग्राम प्रधान मु.इजहार पिकअप से गौशाला भेजवाते हुए - फोटो

👉 छात्र -छात्राओं, महिलाओं, वाहनों को टक्कर मारकर घायल करना, किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाना आम बात थी 


By - Diwakar Rai / धीना, चंदौली। जिलाधिकारी चंदौली ईशा दुहन के निर्देश गुरुवार को पर सड़कों, चट्टी चौराहों पर घूम रहे और साथ ही किसानों के खेत में फ़सल को अपना नेवाला बना रहे 20 बेज़ुबान अवारा बछड़ों  को अलग -अलग तीन जगहों से पकड़कर नेकनाम पुर गौशाला भेजा गया |


Also Read




ब्लॉक खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा कमालपुर, जनौली रैथा में झुण्ड में बेज़ुबान अवारा बछड़े बीच सड़क पर अपना आशियाना बनाये हुए थे और किसानों की ख़डी धान की फ़सल को अपना नेवाला बनाते थे। साथ ही आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को महिलाओं, दो चक्का, चार चक्का वाहनों में धक्का मारकर घायल कर दे रहे थे | 

डीएम के निर्देश पर 20 बेज़ुबान पकड़ करनोनारी गौशाला भेजे गये
प्यासे जानवर को पानी पिलाया गया 

जिसकी सूचना दिवाकर राय पत्रकार ने डीएम को मोबाइल फोन से वाट्सअप पर व साथ ही लोकसभा चंदौली ग्रुप जिसमें माननीय सांसद डा महेंद्र नाथ पाण्डेय जिले के हर विभाग के अधिकारी जुड़े हैं। बुधवार को सुबह लिखित रूप से अवगत कराया कि यह समस्या पूरे जनपद है | जिसको मीडिया प्रभारी सांसद लोकसभा हरबंश उपाध्याय ने भी माननीय जिलाधिकारी महोदया का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया |


 जिलाधिकारी ने इसे काफ़ी गंभीरता से लिया और  फिर क्या 24 घंटे के अंदर ही विभिन्न विकास स खण्डों से टीम के तहत सफाई कर्मी लगे धानापुर ब्लॉक  खंड क्षेत्र में  कमालपुर से 10, जनौली तिराहा से दो, रैथा डाक बंगला से 4और रैथा ग्राम से 4बेजुबानों  अवारा 20 बछड़ों को सफाई कर्मी हजारी प्रसाद, राकेश कुमार,राम जतन कुमार, शैलेन्द्र कुमार,मजहर हुसैन ने अथक परिश्रम करके पकड़कर पिकअप से नोनारी गौशाला एडीओ पंचायत धानापुर सरोज यादव की देखरेख में सुरक्षित पहुंचाया गया | इस कार्य के लिये क्षेत्र में  जिलाधिकारी ईशा दुहन की प्रशंसा की जा रही है |

डीएम के निर्देश पर 20 बेज़ुबान पकड़ करनोनारी गौशाला भेजे गये
डीएम के निर्देश पर 20 बेज़ुबान पकड़ करनोनारी गौशाला भेजे गये


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का 
हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.m.