चार गोवंश के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेंजा जेल

चार गोवंश के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेंजा जेल

धीना पुलिस ने चार गोवंश के साथ दो पशु तस्कारों को गिरफ्तार जेल भेज दिया। पकड़े गए पशु तस्कर पूर्व में भी इस धंधे में रहे हैं |   

फोटो - गिरफ्तार दोनों पशु तस्कर

By- Diwakar Rai धीना, चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल मार्गदर्शन में शांति व्यवस्था कुशलता बनाये रखने पशु तस्करों पर नकेल कसने हेतु धीना पुलिस टीम, महुंजी पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार राय, हेड का हृदय नारायण का कुल भूषण सरोज का अभिषेक सिंह द्वारा क्षेत्र में मंगलवार को रात्रि गश्त किया जा रहा था। 

तभी जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि दो पशु तस्कर मुरलीपुर रोड से कुसहां सलेमपुर की तरफ चार गायों को मारते-पीटते बिहार वध हेतु ले जा रहे हैं जो बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन रेलवे क्रासिंग पार कर तलाशपुर मोड़ होते हुए बिहार जायेंगे |

जिस पर पुलिस टीम सक्रिय हुई देखा कि तस्कर गोवंश के साथ पैदल आ रहे हैं पुलिस टीम देखकर भागे जिसे पुलिस टीम ने सलेमपुर गाँव से 350 मीटर आगे बहोरा मार्ग पर रात्रि पौने तीन बजे दौड़कर पकड़ लिया और चार गौवंश  बरामद कर दोनों पशु तस्करों को धीना थाने लाकर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय चालान भेंजा गया |

गौवंश  को चारे पानी का प्रबंध किया गया | पकड़े गये पशु तस्कर अनिल कुमार बिन्द उम्र 35 वर्ष ग्राम बिछिया,थाना दुर्गावती, जिला कैमूर (भभुआ) बिहार, दूसरा राम बच्चन बिन्द (उम्र 32 वर्ष ) ग्राम अरंगी, थाना कंदवा, जिला चंदौली है। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ धीना और धानापुर थाने में  पशु तस्करी मे में अभियोग पूर्व मेँ दर्ज है |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.