धीना थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक में एसओ धीना विपिन कुमार सिंह ने त्यौहार में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दिया |

शांति समिति की बैठक मेँ उपस्थित लोग, फोटो- PNP

शांति समिति की बैठक मेँ उपस्थित लोग, फोटो- PNP
By- Diwakar Rai / धीना, चंदौली। स्थानीय धीना थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष धीना विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता मेँ सम्पन्न हुई । बैठक में बार|वफात को शांति पूर्वक मनाने का अपील की गयी। और साथी ही त्योहारों में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का चेतावनी दिया गया।
Also Read :-
👉 Student-Police Project Program में कंदवा सब - इंस्पेक्टर बोले, " जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी
👉 साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी : मयंक राय
धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। इसे आम जनमानस के सहयोग से त्यौहार को शांति पूर्वक मनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन पूरी तरह से पैनी नजर बनाए हुए है।
आगामी त्यौहार बराफरात में नई परम्परा का निर्वहन कदापि न करें। पुरानी परंपरा के साथ त्यौहार को मनाने का काम करें।छोटी- छोटी घटनाएं बड़ी रूप बना लेती है। इससे समय रहते किसी भी समस्या का निदान होना जरूरी है। पुलिस विभाग अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है। यदि आपको कोई अराजक तत्व दिखे तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को देने का काम करें। इससे अराजकता फैलने से पहले ही लगाम लगाया जा सकता है।
इस मौके पर कमालपुर चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता,बरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह,सब इंस्पेक्टर शिवबाबू यादव, हनुमान बिन्द, उमेश खरवार, चमन अली, शकील अहमद, नरसिंह राम, कृष्णमोहन,सब इंस्पेक्टर हरिनाथ यादव,कम्प्यूटर टेक्निशियन ग्रेड 1मयंक राय, मनोहर राम आदि रहे।