सूर्योपसना महापर्व : छठ घाटों पर मच्छररोधी कीटनाशक का छिड़काव व प्रकाश लाइट, रस्सा ट्यूब की भी दिखी व्यवस्था

सूर्योपसना महापर्व : छठ घाटों पर मच्छररोधी कीटनाशक का छिड़काव व प्रकाश लाइट, रस्सा ट्यूब की भी दिखी व्यवस्था

छठ पूजा के दृष्टिगत ग्राम सभाओं में पोखरों, नहरों, नालों पर बने छठ पूजा घाटों पर पूजा कर रही व्रती महिलाओं को सुविधाओं की व्यवस्था करायी जा रही है |

रैथा छठ घाट पर फांगिंग कराते ग्राम प्रधान,फोटो -PNP

By - Diwakar Rai धीना, चंदौली | डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत विकास खंड धानापुर - बरहनी अंतर्गत ग्राम सभा बभनियांव , कमालपुर, कोहना कमालपुर, बहेरी, माधोपुर, जनौली, देवकली, पिपरी, भैंसा, भैंसउर, डैना, डिग्घी, इमिलिया, खझरा, सबल जलाल पुर, रैथा के पोखरों, नहरों, नालों पर बने छठ पूजा घाटों पर पूजा कर रही व्रती महिलाओं को सुविधा हेतु व्यवस्था करायी गयी | 


ग्राम प्रधान रैथा मुहम्मद इजहार, मुहम्मद दिलशेर, सहायक पंचायत जय प्रकाश यादव ने शिव मंदिर के पोखरे पर बने छठ घाट पर फागिंग  कीट नाशक,लाइट, गहरे पानी की बैरेकेटिंग ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव, रास्तों, घाटों की सफाई करायी गयी |
सूर्योपसना महापर्व : छठ घाटों पर मच्छररोधी कीटनाशक का छिड़काव व प्रकाश लाइट, रस्सा ट्यूब की भी दिखी व्यवस्था
पूजा घाटों पर पूजा कर रही व्रती महिलाओं को सुविधा हेतु व्यवस्था 

जिलाधिकारी के निर्देश के तहत छठ व्रती महिलाओं को कोई असुविधा न हो। इसी अनुपालन मेँ यह व्यवस्था करायी गयी | इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी तनमय सिंह,मंदिर के पुजारी ताड़केश्वर राय उर्फ़ (लकड़ी ), ग्राम प्रधान मुहम्मद इजहार, मुहम्मद दिलशेर, सहायक पंचायत जय प्रकाश यादव, हजारी प्रसाद सफाई कर्मी, वायर मैन सुनील, मुन्ना, रामअवध राम कार्य सहयोग में लगे रहे |



सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.