चहनियां के बलुआघाट का वाराणसी जोन के आईजी व चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने निरीक्षण किया, निरीक्षण में वे काफी संतुष्ट दिखे |
सकलडीहा, चंदौली। तहसील अंतर्गत चहनियां के बलुआघाट का वाराणसी जोन के आईजी व चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने निरीक्षक किया। महिलाओं व युवतियों के सुरक्षा दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अन्य चीजों का बारीकी के साथ में निरीक्षण किया गया।
जिनमें औरतों को स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, शौचालयों की साफ-सफाई, लाइटिंग ,गाड़ी पार्किंग के साथ अन्य विषय पर गहनता पूर्वक निगरानी की गई। निरीक्षण में आईजी वाराणसी काफी संतुष्ट दिखे।
बता दें कि विगत कई दिनों से जिले में छठ पूजा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है, जिसकी निगरानी स्वयं जनपद के जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा की जा रही है । जिसके तहत अभी 2 दिन पूर्व ही जिलाधिकारी स्वयं घाटों के निरीक्षण पर निकली हुई थीं, जहां पर डीएम द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत आज काफी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी।
वहीं दूसरी तरफ सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक द्वारा भी समय-समय पर घाटों की निगरानी की जा रही है, इसी का नतीजा है कि आज आईजी के निरीक्षण कार्य में कुछ त्रुटियों के साथ व्यवस्थाएं सुनिश्चित दिखी, जिससे आईजी काफी संतुष्ट दिखे।