देश के अग्रणी औद्योगिक समूह टाटा संस के चेयरमैन राजन शेखर ( Tata Group Chairman N. Chandrashekharan ) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की |

अग्रणी औद्योगिक समूह टाटा संस के चेयरमैन राजन शेखर

लखनऊ । देश के अग्रणी औद्योगिक समूह टाटा संस के चेयरमैन राजन शेखर ( Tata Group Chairman N. Chandrashekharan ) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट (Courtesy meeting with Yogi Adityanath) की। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister's Office ) की ओर से दी गई है।
बताया जाता है कि चंद्रशेखरन ने उत्तर प्रदेश की बेहतर निवेश पॉलिसी और EASE OF DOING BUSINESS 2022 का हवाला देते हुए इस बात का स्पष्ट संकेत दिया कि टाटा प्रदेश में जल्द निवेश कर सकता है। इस दौरान प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं और उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास पर भी चर्चा के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ( Global Investors Summit) में भी टाटा की उपस्थिति दर्ज करा उत्तर प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है।
बैठक में श्री योगी ने टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी, आईटीआई, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मौजूद पकड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश में टाटा समूह की पहल का स्वागत किया। उन्होंने सरकार की ओर से निवेश का बेहतर माहौल बनाए जाने के मद्देनजर उन्हें हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया ।