बारिश से प्रभावित जिलों के लिए मुख्यमंत्री योगी ने दिए जिलाधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश

बारिश से प्रभावित जिलों के लिए मुख्यमंत्री योगी ने दिए जिलाधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उन जगहों पर राहत व बचाव कार्य को तेज किया जाए |

मुख्यमंत्री योगी ने दिए जिलाधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश
 मुख्यमंत्री योगी ने दिए जिलाधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश

लखनऊ। पिछले दो-तीन दिनों से उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में लगातार बारिश हो रही है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों  के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उन जगहों पर राहत व बचाव कार्य को तेज किया जाए। 


हर जिले में प्रभावी संचालन सुनिश्चित हो। सीएम कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक योगी ने अतिवृष्टि प्रभावित जिलों में जिलाधिकारियों  को निर्देश दिया कि जलभराव वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का तत्काल प्रबंध किया जाए ।


 बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ सहित आसपास के दर्जन भर से अधिक जिलों में पिछले 2 - 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से पूर्वांचल और बुंदेलखंड के तमाम इलाकों में बाढ़ और जलभराव की समस्या गहरा गई है। जगह-जगह जल जमाव से लोग परेशान हैं। 

इसके मद्देनजर उन्होंने पंचायती राज, ग्राम विकास, नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग अधिकारियों को लगातार सक्रिय रहने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आपदा प्रबंधन तंत्र जिला प्रशासन को हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश की वजह से हुए जलभराव की समस्या का निस्तारण अतिशीघ्र होना चाहिए। इन समस्याओं को जिला प्रशासन के अधिकारी तत्काल दूर करें। साथ ही इसके अलावा इन जगहों पर तत्काल पहुंचकर सहायता भी उपलब्ध कराई जाए।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.