Breaking News : झांसी के बबीना फायरिंग रेंज में गोला फटने से दो सैनिक शहीद

Breaking News : झांसी के बबीना फायरिंग रेंज में गोला फटने से दो सैनिक शहीद


UP News | बबीना थाना क्षेत्र के आर्मी फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान गोला फटने से दो जवान शहीद हो गए। वहीं एक जवान घायल बताया जा रहा है। 
फायरिंग रेंज में गोला फटने से दो सैनिक शहीद

👉शहीद हुए जवान राजस्थान व पश्चिम बंगाल के निवासी 


झांसी । शुक्रवार को बबीना थाना क्षेत्र के आर्मी फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान गोला फटने से दो जवान शहीद हो गए। वहीं एक जवान घायल बताया जा रहा है। यह सूचना बबीना थाना पुलिस ने दी है। इस हादसे में मारे गये (Soldiers died in barrel burst in Jhansi) सैनिकों को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है 


 ख़बरों के मुताबिक यह घटना तब घटित हुई जब सेना के जवान युद्धाभ्यास कर रहे थे। इसी बीच अचानक धमाके के साथ टैंक का बैरल फट जाने से यह हादसा हुआ है । हालांकि, इस मामले सेना और पुलिस के अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। वैसे सेना ने बबीना पुलिस को दो जवानों की मौत की सूचना अवश्य  दी है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है। यह हादसा बैरल में गोला भरते  समय हुआ है। 


 बताया जाता है कि झांसी के बबीना फायरिंग रेंज में टैंक का बैरल फटने से राजस्थान के सुमेर सिंह बगारिया और पश्चिम बंगाल स्टेट के सुकांता मंडल की मौत हुयी है , जबकि प्रदीप यादव बुरी तरह से घायल हैं।  जख्मी हुए सैनिक को सेना के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।  


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram.