बरहनी ब्लॉक के ग्राम सभा भैंसउर में गोरखा मुख्य मार्ग से अमरनाथ उपाध्याय के मकान तक कच्चा मार्ग अर्द्ध निर्मित काफ़ी दिनों से पड़ा हुआ था | गोरखा मुख्य मार्ग पर मिट्टी, खड़ंजा कार्य से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी है |
● भैंसउर रेलवे क्रासिंग को कांकरीट स्लीपर से पूर्णतया बंद कर दिये जाने से हो रही थी परेशानी
By-दिवाकर राय / धीना, चन्दौली | विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा भैंसउर में गोरखा मुख्य मार्ग से अमरनाथ उपाध्याय के मकान तक कच्चा मार्ग अर्द्ध निर्मित काफ़ी दिनों से पड़ा हुआ था |
लोगों को गाँव से निकलकर गोरखा मुख्य मार्ग से होते हुए बाहर जाने हेतु काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता था। सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के दिनों में होती थी, लोग कीचड़ मेँ फिसलकर गिर जाते थे |
भैंसउर रेलवे क्रासिंग के रास्ते को रेल विभाग द्वारा कांकरीट स्लीपर से पूर्णतया बंद कर दिये जाने से लोग इसी कच्चे मार्ग से होकर गोरखा मुख्य मार्ग से आगे जाना पड़ता था | जिस परेशानी को देखते हुए प्रधान पति पंकज शुक्ला ने मनरेगा के तहत मिट्टी पहले डलवा कर उक्त मार्ग पर ईंट खड़ंजा का कार्य सोमवार से शुरू करा दिया गया। जिससे उक्त रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram 👉 Teligram.