धीना बाज़ार स्थित गल्ले की दुकान में सेंध मारी कर व एक रिहायशी मकान को शनिवार की रात्रि में चोरों ने निशाना बनाया |
![]() |
घर के पिछवाड़े चोरों द्वारा की गई नकबजनी ,Photo- PNP |
👉चोरी की घटना से कस्बावासियों में दहशत
👉चोरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: थानाध्यक्ष
By - Diwakar Rai धीना, चंदौली। थाना क्षेत्र के धीना बाज़ार स्थित गल्ले की दुकान में सेंध मारी कर व एक रिहायशी मकान को शनिवार की रात्रि में चोरों ने निशाना बनाया। जागरण हो जाने से चोर हल्की फुल्की चोरी कर फरार हो गए।
बतया जाता है कि धीना बाज़ार निवासी संजय सोनकर अपनी गल्ले की दुकान बन्द कर सोने चले गए। रात्रि में चोरों द्वारा पीछे से दीवाल में सेंधमारी कर गल्ले में रखे दो हजार रूपए उड़ा दिए। भुक्तभोगी को घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर हुई। वहीं एक अन्य घटना में प्रेम शंकर अग्रहरि के मकान में चहार दिवारी फाद कर चोर मकान में घुस गए।
इसी बीच प्रेम शंकर अग्रहरि की पत्नी की नींद आवाज़ सुनकर खुल गई। चोर चोर की आवाज़ देने से चोर भागने में कामयाब हो गया वह अकेले रहा । जागरण हो जाने से चोरी होने से बच गई। क़स्बा वासियों का कहना है कि थाना कस्बे में होने के बावजूद चोरी की घटना से भय व्याप्त हो गया है। और साथ ही यह भी बताया कि धीना रेलवे स्टेशन पर अज्ञात लोगों नेकाफ़ी दिनों से अपना बसेरा बना रखा है, चोरी की घटना इसी ओर इंगित करती है।
प्रेम शंकर अग्रहरि ने बताया कि मेरे दीवाल को फांदकर एक ही व्यक्ति घुसा था, जो शोर मचाने पर पुनः दीवाल फांदकर स्टेशन की तरफ भागा गया। इस बाबत थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के असफल प्रयास के घटना की जानकारी मिली है,चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।