Varanasi News : बीएचयू के एक डॉक्टर ऊपर युवती (छात्रा) के साथ रेप की शिकायत है | आरोपों के आधार पर पुलिस ने लंका थाने में मुकदमा दर्ज करना जाँच शुरू कर दी |
![]() |
बीएचयू की छात्रा ने चकित्सक पर लगाया रेप का आरोप , लंका थाने में मुकदमा दर्ज |
वाराणसी | यूपी के वाराणसी से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीएचयू के एक डॉक्टर के ऊपर युवती (छात्रा) के साथ रेप की शिकायत है। आरोपों के आधार पर लंका थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) में पढ़ने वाली लॉ की 23 वर्षीय एक छात्रा में यहां के एक चिकित्सक पर दुष्कर्म करने की थाने में लिखित तहरीर दी है।
छात्रा त्र का आरोप है कि बीएचयू के चिकित्सक अजय गहलयान ने अपने महिला मित्र की मदद से नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया है। यह छात्रा बीएचयू के हॉस्टल में रहती हैं। छात्रा की लिखित कुछ बताने की स्थित में नहीं है। न ही आरोपी चिकित्सक से पूछताझ शुरू की है। पुलिस का कहना है कि जाँच शुरू कर दी गई, जल्द कार्रवाई की जाएगी |