UPPSC- 2021 में आबकारी इंस्पेक्टर बनें दुर्गेश दीप के स्वागत में गांव के लोगों द्वार उनका माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया और मुंह मीठा कराया|
UPPSC- 2021 में आबकारी इंस्पेक्टर बनें दुर्गेश दीप ने ग्रामीणों को किया सम्मानित |
सकलडीहा / चंदौली। जिले के सकलडीहा तहसील के ग्राम सभा रैपुरा इन दिनों सुर्खियों बटोर रहा है। अभी हाल ही में दुर्गेश दीप का यूपी पीसीएस-2021 परीक्षा में आबकारी इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। उनका ग्रामीणों को माल्यापर्ण कर सम्मानित किया और मुंह मीठा कराया।
गांव के लोगों द्वारा दुर्गेश दीप के स्वागत में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सकलडीहा ब्लाक के जितने भी गांव हैं, उन सभी आप पास के ग्रामीणों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। उनके स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, रैपुरा के ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव ने अपने सभी ग्राम प्रधानों तथा सहयोगी मित्रों को आमंत्रित कर हर्षोल्लास के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया।
इस मौके पर मनोज कुमार यादव ग्राम प्रधान रैपुरा, मनियारपुर, प्रधान अमरनाथ खरवार,अजीत यादव,मुसाफिर यादव, महीने लाल, दामोदर शर्मा ,रविकांत पांडेय, मदन मौर्य, बृजेश यादव, दुलारे, गीता तमाम बड़ी हस्तियों एवं समस्त ग्रामीणों ने माला पहनाकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं और भविष्य में बहुत -बहुत आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया।