Election Commission ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा की 68 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान (Voting) होगा और 8 दिसंबर को काउंटिंग (Counting) की तिथि है |

Himachal Pradesh Election 2022 Schedule

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा की 68 सीटों के लिए चुनाव का एलान कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव सम्पन्न कार्य जाएगा। यहां 12 नवंबर को मतदान (Voting) होगा और 8 दिसंबर को काउंटिंग (Counting) की तिथि है। चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी हो जाएगी। नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस लिए सकते हैं।
घोषित तिथि :-
अधिसूचना - 17 अक्टूबर 2022नामांकन प्रक्रिया शुरू- अधिसूचना के साथ हीनामांकन करने की आखिरी तिथि - 25 अक्टूबर 2022नाम वापसी की तिथि : 29 अक्टूबर 2022मतदान की तिथि :12 नवंबर 2022मतगणना की तिथि :8 दिसंबर 2022
चुनाव आयोग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाने केप्रति प्रतिबद्ध है। कोविड की स्थिति अब बड़ी चिंता का विषय नहीं है, लेकिन एहतियाती कदम जारी रखे जाएंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर वोटरों के लिए रैम्प, पेयजल एवं छायांकित क्षेत्र व साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
हिमाचल प्रदेश में 55.07 लाख वोटर डालेंगे वोट
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कुछ मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। कुछ मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा किया जाना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की 68 सीटों में से 17 सीटें एससी वर्ग और 3 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। हिमाचल में 55.07 लाख वोटर हैं। इनमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं शामिल हैं।
नए वोटर नामांकन के दिन तक जुड़ पाएंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदाता हमारी प्राथमिकता हैं, यही वजह है कि जिन लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है वो नामांकन के दिन तक इसे हासिल कर सकते हैं और साथ ही नामांकन के दिन तक वोटर बन सकते हैं।
80 वर्ष से अधिक आयु के वोटरों के लिए खास इंतजाम
चुनाव आयोग ने कहा कि 80 साल के ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोरोना संक्रमित अगर बूथ पर नहीं आ पाते हैं तो उनके लिए घर पर जाकर वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि 80 साल के ज्यादा उम्र के 1.82 लाख वोटर हैं। इसके अलावा राज्य में 100 साल से ज्यादा उम्र के 1184 मतदाता हैं। आयोग के कर्मचारी 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए वोटिंग के लिए उनके घरों में जाएंगे। यह प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के जरिये होगी।