अलीनगर के वार्ड नंबर-16 में टैंकर रिपेयरिंग के दौरान आग लगने से दो सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गए थे, इलाज के दौरान आज एक भाई की मौत हो गई |
![]() |
अलीनगर में आग से झुलसे दो भाइयों में इलाज के दौरान एक की मौत |
अलीनगर, चंदौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में टैंकर रिपेयरिंग के दौरान 11 अक्टूबर को आग लगने से दो सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गए थे। इनमें इलाज के दौरान एक भाई की रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा कला गांव निवासी गोपाल चौहान कि वार्ड नंबर 16 अली नगर में टैंकर रिपेयरिंग की दुकान है। जहां 11 अक्टूबर को टैंकर के अंदर चेंबर में रिपेयरिंग के दौरान अचानक आग लग जाने के कारण गोपाल चौहान 30 वर्ष व उसका सगा भाई सुजीत चौहान 33 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गए।
दोनों भाइयों का इलाज अलीनगर चिकित्सालय में चल रहा था। जहां गोपाल की इलाज के दौरान हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में रेफर कर दिया। वहां भी हालत ठीक नहीं रहने पर रविवार को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।
रास्ते में ले जाते समय गोपाल चौहान की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव को अलीनगर थाने ले आए। जहां भुक्तभोगी के भाई अजीत चौहान की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।