Sultanpur News | पेमापुर खजुरी गांव से निकली कूरेभार को जाने वाली ड्रेन में नहाते समय पांच लड़कियों में चार की डूबने से मौत हो गई |मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की |
![]() |
मौके पर पहुंची पुलिस लिखा पढ़ी करती |
सुलतानपुर। जनपद के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पेमापुर खजुरी गांव से निकली कूरेभार को जाने वाली ड्रेन में नहाते समय पांच लड़कियों में चार की डूबने से मौत हो गई। एक लापता है, जिसकी तलाश जारी है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि चार शवों को ड्रेन से निकाल लिया गया है। वे सभी उनकी पहचान पेमापुर खजुरी की हैं।
1- पिंटू की बेटी आशिया (15)2- मुन्नू की पुत्री आसमीन (15)3- फिरोज की पुत्री नन्दिनी (14)4-उस्मान की पुत्री अंजान (13)5- एक किशोरी लापता है, जिसका नाम खुशी (13) है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आज शनिवार को गांव की कई लड़कियां एक साथ स्नान के लिए ड्रेन गई हुयी थीं, जहां इनमें से कुछ डूबने लगीं तो अन्य दूसरी लड़कियों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जब ग्रामीण पहुंचे तो चार के शव मिले, जबकि एक लापता है। एसडीएम जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव और एसओ मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और बचाव राहत कार्य में जुट गए।
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए।