वाराणसी के पं. शशिकांत तिवारी ‘संजय जी‘ कहते हैं कि ग्रहण का सूतक काल प्रातः 4ः29 मिनट से शुरू हो जाएगा | ग्रहण दोपहर 2ः29 से प्रारंभ होगा और शाम 6ः32 पर समाप्त होगा |
लखनऊ/ वाराणसी । कल मंगलवार 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण पड़ेगा। लखनऊ के आस-पास ग्रहण की दोपहर 2ः29 से शुरुआत होकर शाम 6ः32 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। वाराणसी के पं. शशिकांत तिवारी ‘संजय जी‘ ने बताया कि यह ग्रहण देश में दिखाई पड़ेगा। यह सूर्य ग्रहण साल का आखिरी ग्रहण होगा।
उन्होंने बताया कि ग्रहण का सूतक काल प्रातः 4ः29 मिनट से प्रारंभ हो जाएगा। ग्रहण दोपहर 2ः29 से प्रारंभ होगा और शाम 6ः32 पर समाप्त हो जायेगा। जबकि दिल्ली एनसीआर में शाम को 4ः29 से प्रारंभ ग्रहण की शुरूआत होगी। ग्रहण का मध्य समय 5ः30 है, सूर्यास्त 5ः 38मिनट पर होगा। ग्रहण का मोक्ष 6ः 26 मिनट पर होगा।
गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण में बरतनी चाहिए विशेष सावधानी
वाराणसी के पं. शशिकांत तिवारी ने बताया कि ग्रहण काल में भोजन बनाना, भोजन ग्रहण करना निषेध माना गया है। लेकिन बड़े बुजुर्ग, बच्चे और रोग ग्रस्त लोगों के ऊपर यह नियम लागू नहीं होता है। गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्हें इस समय स्नान करना, बाल धोना, बाल संवारना, आटा गूंथना, सब्जी काटना, सिलाई आदि करना सबकी मनाई होती है, मोटे तौर पर कुछ भी कार्य न करें, मात्र भगवान का भजन करते रहें। यह परिवार के अन्य सदस्यों पर भी नियम लागू होते हैं।
ग्रहण शुरू होने से पहले दूध, दही, पीने के पानी, सहित खाने-पीने की वस्तुओं में कुश या तुलसी दल डाल देना चाहिए। ग्रहण काल मंत्र सिद्धि के लिए विशेष समय माना गया है। इस समय भगवान का जप, ध्यान करना श्रेष्ठ माना गया है। ग्रहण देखने के लिए लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला की ओर से गोमती नगर रिवर फ्रंट व मैरिन ड्राइव में विशेष इंतजाम किए गए हैं।