राजधानी के सीतापुर रोड योजना कॉलोनी, सेक्टर-ए के श्रीरामलीला पार्क स्थित विश्वनाथ मन्दिर के 31वें स्थापना दिवस पर श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है । कथा से पूर्व मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई।
![]() |
महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, 30 नवम्बर से होगी श्रीराम कथा |
लखनऊ। राजधानी के सीतापुर रोड योजना कॉलोनी, सेक्टर-ए के श्रीरामलीला पार्क स्थित विश्वनाथ मन्दिर के 31वें स्थापना दिवस श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है । कथा से पूर्व मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। यह आयोजन महिला सत्संग मण्डल के तत्वावधान में आयोजित है।
यहां 30 नवम्बर यानि बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा शुरू होगी। कथा से पूर्व संध्या पर कलश यात्रा निकाली। मन्दिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा महादेव होटल चौराहा, राम-राम बैंक चौराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, सर्वेश्वरनाथ मन्दिर, सेक्टर-’ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी व पल्टन छावनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस विश्वनाथ मन्दिर पर पहुंचकर सम्पन्न हो गयी।
कलश यात्रा में महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश रखे शंखनाद, ढोल नगाड़ों की धुन पर भजन-कीर्तन व भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहीं थी। वहीं ‘हम रामजी के रामजी हमारे हैं ...’ व ‘भज ले मन राम-राम-राम सियाराम...’जैसे संकीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया था।
भक्तों ने जगह-जगह कलश यात्रा का जोरदार स्वागत भी किया। कलश यात्रा में कमलेश दुबे, नीलम पाण्डेय, मंजू गुप्ता, सोनम पाण्डेय, सुनीता दुबे, जामवती दुबे, कांती पाण्डेय, सावित्री सिंह, रामकुमारी सोनी, मंजू गुप्ता, मंजू मिश्रा, शाश्वत पाठक, कौशल किशोर पाण्डेय, वरुण श्याम पाण्डेय, तरुण श्याम, शम्भू शरण वर्मा सहित काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए थे।
इस महिला सत्संग मण्डल की अध्यक्षा कमलेश दुबे के मुताबिक 30 नवम्बर से सात दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक कथा शुरू होगी। कथा व्यास आचार्य पं. गोविंद मिश्रा रसमयी श्रीराम कथा का श्रवण कराएंगे। साथ ही शाम छह बजे से रात नौ बजे तक वृंदावन से आए कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे। आठ दिसम्बर को पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे आयोजन रखा गया है । इसी साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा का समापन हो जायेगा।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram👉 Teligram.