चंदौली के सकलडीहा में सरेशाम गोली मारकर व्यवसायी से बदमाशों ने बाइक लूटे

चंदौली के सकलडीहा में सरेशाम गोली मारकर व्यवसायी से बदमाशों ने बाइक लूटे


चहनियां रोड पर दुर्गापुर गांव के समीप स्थित अपनी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान बंद कर घर लौट रहे तेंदुईपुर निवासी लालब्रत चौहान (55) को बाइक सवार दो बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उनकी पल्सर बाइक लूट कर फरार हो गए। 

चंदौली के सकलडीहा में सरेशाम गोली मारकर व्यवसायी से बदमाशों ने बाइक लूटे
 सीएचसी में मौजूद परिजन व ग्रामीण

सकलडीहा, चंदौली। जनपद के सकलडीहा कोतवाली के चहनियां रोड पर दुर्गापुर गांव के समीप स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान बंद कर घर लौट रहे तेंदुईपुर निवासी लालब्रत चौहान (55) को बाइक सवार दो बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उनकी पल्सर बाइक लूट कर फरार हो गए। सरेशाम हुयी इस घटना से व्यापरियों में दहशत हो गया है।  


इस घटना के बाद घायल दुकानदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सरेशाम हुयी इस घटना से व्यापरियों में दहशत में है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।


सकलडीहा कस्बा के सटे तेंदुईपुर निवासी लालब्रत चौहान की खडेहरा स्थित विपणन केंद्र के समीप बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान है।आज देर शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे व्यवसायीअपनी दुकान बंद कर पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे। खबर है इस दौरान पहले से घात लगा चहनियां की ओर से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और जबरन बाइक छिनने लगे।


 जब व्यवसायी ने विरोध किया तो एक व्यवसायी ने उनके सिर में गोली मार दी। इसके बाद बदमाश अपनी होंडा शाइन बाइक छोड़ व्यवसायी का पल्सर लेकर सकलडीहा सघन की ओर भाग निकले। तभी राहगीरों ने घायलावस्था में व्यवसायी को सीएचसी पहुंचाया। कुछ ही देर में परिजन व पुलिस भी अस्पताल पहुंच गए ।


घायल व्यवसायी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सकलडीहा पुलिस ने बदमाशों द्वारा छोड़ी बाइक के आधार पर तफ्तीश में जुट गई है। व्यवसायी के पिता राधेश्याम चौहान,उनकी पत्नी उषा चौहान और बेटा दीनदयाल व बबलू सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल गया है। पुलिस ने   कहा है किजल्द ही घटना का खुलासा किया है। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram