दिल्ली में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छात्रा आर्या कुमारी द्वारा रजत व शिल्पी सिंह द्वारा कांस्य प्राप्त करने पर माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ताइक्वांडो विजेताओं के साथ प्रधानाचार्य सुनील उपाध्याय- फोटो

धीना, चंदौली । गायत्री शिक्षण संस्थान जमुर्खा कमालपुर में शुक्रवार को प्रधानाचार्य सुनील उपाध्याय के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विजेता आर्या कुमारी व शिल्पी सिंह को सम्मानित किया गया |
इसमें बीते दिनों दिल्ली में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा आर्या कुमारी द्वारा रजत व शिल्पी सिंह द्वारा कांस्य प्राप्त करने पर माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीं विद्यालय परिवार दोनों छात्राओं की उपलब्धि पर काफी गौरव महसूस कर रहा है। बीते दिनों दिल्ली में त्यागराज चौक के समीप राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।इसमें गायत्री शिक्षण संस्थान जमुर्खा कमालपुर से तीन छात्र व तीन छात्रा शामिल हुए थे।
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दो छात्राओं ने बाजी जीती
प्रतियोगिता में 33 किलो भार वर्ग फ्रेशर में आर्या कुमारी का पहले मैच में तेलंगाना से 4-2 स्कोरदूसरे मैच में हरियाणा से 5-4 का स्कोर बनाकर रजत पदकशिल्पी सिंह ने 41 किलो भार वर्ग में पहले मैच में दिल्ली से 12-5 स्कोरदूसरे मैच में हरियाणा से 9-7 स्कोरतीसरे मैच में उत्तराखंड से 7-5 स्कोर बनायासेमी फाइनल में राजस्थान को टक्कर देते हुए 4-3 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक पाकर संतोष करना पड़ा
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पाकर विद्यालय, जनपद व प्रदेश का नाम किया रोशन
प्रधानाचार्य सुनील उपाध्याय ने कहा कि आज विद्यालय परिवार अपने दो होनहार छात्रों को पाकर काफी खुशी महसूस कर रहा है।आर्या व शिल्पी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पाकर विद्यालय, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह विद्यालय के लिए काफी सुखद परिणाम है।इसका सारा श्रेय ताइक्वांडो कोच, विद्यालय परिवार व सफल छात्राओं को जाता है। इस मौके पर ताइक्वांडो कोच विजय कुमार साहनी, संजय अग्रहरि, सरोज यादव, धीरज अग्रहरि, अंजू यादव आदि रहे।