प्रधानमंत्री यशश्वी स्कॉलरशिप टेस्ट पास कर चंदौली का नाम रोशन किया अनमोल

प्रधानमंत्री यशश्वी स्कॉलरशिप टेस्ट पास कर चंदौली का नाम रोशन किया अनमोल

 

देश भर में आयोजित प्रधानमंत्री यशश्वी स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा में अनमोल बिन्द ने परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने गाँव समेत चंदौली का नाम रौशन किया है ।

प्रधानमंत्री यशश्वी स्कॉलरशिप टेस्ट पास कर चंदौली का नाम रोशन किया अनमोल
 चंदौली का नाम रोशन किया अनमोल 

चन्दौली। पहली बार देश भर में आयोजित किये गए प्रधानमंत्री यशश्वी स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा में गुदड़ी का लाल  डेवढील गांव निवासी चंद्रजीत बिन्द का बेटा अनमोल बिन्द ने कक्षा 9 के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने गाँव समेत चंदौली का नाम रौशन किया है ।

बचपन से ही मेधावी है अनमोल 


फिलहाल अनमोल  राजकीय बोर्डिंग स्कूल राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हेतिमपुर चकिया में कक्षा 9 वी का छात्र है। कक्षा 8 में यहां दाखिला लेकर मेधावी छात्र के रूप में विद्यालय का हो रहा छात्र है। बचपन से ही मेधावी अनमोल अपने इस सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई आनंद, अपने पिता चंद्रजीत, और बड़े पिता सुदर्शन बिन्द और क्लास टीचर संजय चौहान व गुरुजनों को देते हैं । उनकी इस सफलता से पूरा परिवार हर्ष का माहौल है। 

भविष्य में NDA का परीक्षा पास करके ARMY में अफसर बनना चाहता


अनमोल बताते हैं कि वह भविष्य में NDA का परीक्षा पास करके ARMY में अफसर बनना चाहता है। उनकी माता शीला देवी गृहणी व पिता चंद्रजीत सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत यूपी 112 के चालक के रूप में तैनात हैं । बेटे के इस सफलता से उनको काफी बल मिला है और पुत्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि यह स्कॉलरशिप योजना बेटे के पढ़ाई में चार चांद लगाने के साथ ही भविष्य उज्जवल बनाने का काम करेगा।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram👉 Teligram.