पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराध, अपराधियों, मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष धीना अमित कुमार द्वारा गठित टीम ने डेढ़ किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा गठित टीम ने सोमवार की रात में गश्त करते हुए वीरासराय मुरलीपुर लिंक रोड पर पहुंचीं कि मुखबीर की सूचना पर कि एक व्यक्ति मोटर साईकिल से गांजा लेकर एवती की तरफ़ से जा रहा था |
पुलिस टीम सतर्क हुई, तभी एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई पड़ा। पुलिस को देख बाइक घूमा कर भागने लगा, पर पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।
बाइक बजाज एक्स सीडी यूपी 65 डी 4003 की चेकिंग करने पर उसके डिग्गी से नाजायज गांजा बरामद हुआ। पुलिस धीना थाने लाकर गांजा का जब वजन कराई तो डेढ़ किलो निकला। गिरफ्तार युवक ने पूछतांछ में अपना नाम रजत राय 27 वर्ष पुत्र पतरू सिंह ग्राम रेवसा थाना कंदवा बताया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वालों में चौकी प्रभारी महुजी राजेश कुमार राय, का अभिषेक सिंह, का कुलभूषण सरोज, दिनेश कुमार यादव आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter. 👉 Instagram👉 Teligram.