Gorakhpur News : सीएम योगी ने जनता दरबार में लगभग 800 लोगों की शिकायतें सुनीं

Gorakhpur News : सीएम योगी ने जनता दरबार में लगभग 800 लोगों की शिकायतें सुनीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन पूर्वांचल से आई जनता दरबार में लगभग 800 लोगों की शिकायतें सुनीं | 


गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन पूर्वांचल से आई जनता दरबार में लगभग 800 लोगों की शिकायतें सुनीं। अन्य प्रार्थना पत्रों को जल्द निपटारा हेतु अधिकारियों को सौंप दिया। जनता दर्शन में यहाँ कोई इलाज के लिए आर्थिक मदद को आया था, तो कोई जमीन पर कब्जे की शिकायत की। सबसे अधिक मामले भूमि विवाद से रहे। इन सभी मामलों को गंभीरता लेते हुए योगी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

रविवार को लगभग दो घन्टे जनता दर्शन के दौरान प्रदेश के अन्य दूसरे जिलों से भी आने वालों की तादाद कुछ अधिक ही रही। यहां दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार के बाहर परिसर में करीब 800 (Eight hundred complaints) लोगों से एक-एक कर मुख्यमंत्री योगी खुद प्रार्थना पत्र लिए । पीड़ितों में सर्वाधिक महिलाएं शामिल रहीं।  



तिवारीपुर से आयी एक महिला फरियादी ने अपने मकान न बनने की शिकायत की थी। सीएम ने इसे कार्रवाई के लिए अफसरों को निर्देशित किया । गोरखनाथ क्षेत्र की एक महिला ने कुछ लोगों द्वारा गाली दिए जाने की शिकायत कही। एक अन्य महिला ने अपने बेटे के गुम होने की बात बतलाई। उन्होंने इन सभी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

जबकि संत कबीरनगर की एक महिला ने खुद की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा मकान न बनाने देने की शिकायत की। जबकि एक महिला ने बच्चे की फीस के लिए मदद मांगी। इन्हें भी मदद का भरोसा दिया। खोराबार की एक महिला की भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा करने और विरोध करने पर धमकी मिलने की शिकायत को योगी ने गंभीरता से लिया।

 तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इलाज के लिए मदद मांगने आई एक महिला से इस्टीमेट बनवा कर देने को कहा। आज हुए जनता दर्शन के दौरान पुलिस से जुड़े मामलों को एसएसपी को मिला तो राजस्व से जुड़े मामलों के पत्र जिलाधिकारी को सौंपे गए। जबकि गोरखपुर के बाहर से आए फरियादियों के शिकायती पत्र कमिश्नर और डीआइजी को सौंप कार्रवाई के निर्देश दिए



सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram