सचेंडी थाना क्षेत्र के कटरा घनश्याम मोहल्ले में शुक्रवार को घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर पहले पत्नी ने घर के अन्दर फांसी लगा ली और बाद में उसके पति ने बगीचे में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी |
![]() |
घरेलू कलह से क्षुब्ध दम्पत्ति ने की आत्महत्या, तीन बच्चे हुए अनाथ |
कानपुर। जनपद के सचेंडी थाना क्षेत्र के कटरा घनश्याम मोहल्ले में शुक्रवार को घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर पहले पत्नी ने घर के अन्दर फांसी लगा ली और बाद में उसके पति ने बगीचे में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । इनके तीन बच्चे हैं जो अनाथ हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।
बताया जाता है कि सचेंडी के कटरा घनश्याम नगर निवासी सरवन कमल 40 वर्ष पुत्र बाबूराम कोरी अपनी खेती करके किसी तरह पत्नी संगीता 36 वर्ष और तीन बच्चे बेटी ऋतु, स्वाती एवं 9 वर्षीय बेटा का भरण-पोषण करते थे। चर्चा है कि घरेलू कलह से परेशान होकर शुक्रवार को दोपहर में संगीता ने अपने घर के अन्दर फांसी लगा ली। इस घटना के कुछ देर बाद जब सरवन घर पहुंचा और पत्नी को फांसी के फन्दे पर देखा तो वह चुपचाप वहां से निकल गया। वह घर से कुछ दूर स्थित बगीचे में पहुंचा और फांसी का फंदा लगाकर झूल गया।
इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सरवन के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और जांच के दौरान पता चला कि उसकी पत्नी ने भी घर के अन्दर फांसी लगा ली है । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गयी।
पुलिस ने इस मामले में बताया कि जांच के दौरान अब तक जो तथ्य सामने आया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि घरेलू कलह की वजह से दोनों ने एक-एक करके आत्महत्या की है। पहले पत्नी ने आत्महत्या किया और बाद में उसके पति ने भी अपनी जान दे दी।