Mirzapur News | ट्रेलर के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत

Mirzapur News | ट्रेलर के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत


अदलहाट थाना के नरायनपुर चौकी क्षेत्र में देर रात सड़क पार करते समय सामने से आ रहे ट्रेलर के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।


Mirzapur News |  ट्रेलर के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत
  ट्रेलर के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत -File Photo

मिर्जापुर । जनपद के अदलहाट थाना के नरायनपुर चौकी अंतर्गत रसूलागंज में मंगलवार की देर रात सड़क पार करते समय सामने से आ रहे ट्रेलर के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत पर ही दम  तोड़ दिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया ।


बताया जाता है कि अदलहाट थाना क्षेत्र के छोटा मीरजापुर गांव निवासी कृपाशंकर सिंह का बेटे प्रदीप सिंह (27) स्कूटी पर सवार होकर बाजार गए हुए थे। जब वह घर वापस लौट रहे थे तभी रसूलागंज के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को पार करते समय पीछे से आ रही ट्रेलर ने धक्का मार दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। 


घटना के बाद मौके का फायदा उठाते हुए वाहन चालक ट्रेलर सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।



सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram 👉 Teligram