मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में 15 जिलों के नव नियुक्त शिक्षकों का ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र पाते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे|
मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में 15 जिलों के 37 नव नियुक्त शिक्षकों को दिया ऑनलाइन नियुक्ति पत्र

Highlights :-
👉वर्चुअल संबोधन में सीएम बोले- छह साल से बिना सोर्स के हर किसी को मिल रही नौकरी
👉चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में नियुक्ति पत्र बांटा
👉पंद्रह जिलों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया , 1272 प्रवक्ता तथा 123 सहायक अध्यापक शामिल
👉चयनित प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र पाते ही खुशी से खिल उठे चेहरे
वाराणसी। आज रविवार को ऑनलाइन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के नव नियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति पत्र सौंपा। नव चयनित प्रवक्ता और सहायक अध्यापक नियुक्ति पत्र पाते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
खबर है कि वाराणसी सहित 15 जिलों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। इसमें 1272 प्रवक्ता तथा 123 सहायक अध्यापक शामिल थे। वाराणसी में केंद्रीय मंत्री डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय और उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में नियुक्ति पत्रों को बांटा । सर्किट हाउस में मंत्रियों ने नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि नव चयनित प्रवक्ताओं और शिक्षकों को अपने दायित्वों के निर्वहन पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ करनी होगी। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि कल के भविष्य आप लोगों के हाथों में है।
![]() |
नव नियुक्त शिक्षकों को दिया ऑनलाइन नियुक्ति पत्र |
सीएम बोले- छह साल से बिना सोर्स के मिल रही नौकरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि बीते छह सालों के शासन में निष्पक्ष रूप 5 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। कहीं भी किसी को सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी। कानून व्यवस्था सही होने की वजह के चलते यूपी में निवेश का नया माहौल बना। जिससे 1 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। जबकि 60 लाख से ज्यादा लोगों ने खुद को स्वतः स्वरोजगार शुरू किया है।
जबकि 2017 के पहले का भ्रष्टाचार किसी से छिपा हुआ नहीं है। वह यह समय था कि नौकरी निकलते ही महाभारत के सभी रिश्तेदार झोला लेकर वसूली को निकल पड़ते थे। लेकिन अब कोई यह कहने वाला है कि हमने नियुक्ति के लिए पैसे दिए हैं। ये हमारे जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का फल है।
वाराणसी में इन शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
धनंजय सिंह, आनंद कुमार सिंह, ओम प्रकाश राय चौधरी, सुशील कुमार, मनीष कुमार वर्मा, आशीष कुमार सिंह, पिंकी यादव, सुजीत कुमार गौड़, साधना पांडेय, निशा त्रिपाठी, आकांक्षा मौर्य, अंजली झा, पिंटू पटेल, मंजय पाल, दिवाकर चौरसिया,शीला कुमारी, रोहित कुमार यादव, देवेंद्र प्रताप मिश्रा, प्रवीण कुमार राय, प्रीति कुमारी, अंकित सिंह और किरण कुमारी प्रियंका गोस्वामी, सुमन सिंह, अपर्णा श्रीवास्तव, नेहा प्रजापति, शिवा शर्मा, नितेश कुमार यादव, राजकुमार यादव, दिनेश कुमार, बबीता सिंह, विवेक कुमार सिंह आदि को नियुक्ति पत्र मिला।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.