बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अगले 30 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय पर बुलाई बैठक

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अगले 30 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय पर बुलाई बैठक

बीएसपी की 30 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक में मंडल प्रबंधक, जोनल प्रभारी, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे | 

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अगले 30 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय पर बुलाई बैठक
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अगले 30 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय पर एक बड़ी बैठक बुलाई है। बताया जाता है की इस बैठक में बसपा सुप्रीमो आगामी निकाय चुनाव को लेकर विशेष चर्चा करेगी और साथ ही अपने पार्टी के कैडर को आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगी। 


सूत्रों के अनुसार आगामी बैठक में बसपा के मंडल प्रबंधक, जोनल प्रभारी, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में निकाय चुनाव के मद्देनजर मौजूदा उत्पन्न परिस्थियों के बाबत पार्टी में चर्चा करेगी , संभावना है कि साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंथन होगा ।


 बता दें कि हाईकोर्ट के यूपी में निकाय चुनाव को लेकर कल आये फैसले को लेकर विपक्षी दल अपनी प्रतिक्रियां व्यक्त कर रहा है । कल मायावती ने भी कहा था कि यूपी में बहुप्रतीक्षित निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार के तहत मिलने वाले आरक्षण को लेकर सरकार की कारगुजारी का संज्ञान लेने सम्बंधी माननीय हाईकोर्ट का फैसला सही मायने में भाजपा व उनकी सरकार की ओबीसी एवं आरक्षण-विरोधी सोच व मानसिकता को प्रकट करता है। 


यूपी सरकार को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अनुपालन करते हुए ट्रिपल टेस्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को समय से निर्धारित करके चुनाव की प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जाना था, जो सही से नहीं हुआ। इस गलती की सजा ओबीसी समाज बीजेपी को जरूर देगा।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.