Ambrane कंपनी ने Wise Glaze स्मार्टवॉच लॉन्च किया है. इसके 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं |

Ambrane कंपनी की Wise Glaze स्मार्टवॉच हुआ लॉन्च

टेक न्यूज ; Ambrane कंपनी से खबर है कि उसने स्मार्टवॉच को लॉन्च करने के पहले ही दिन 15,000 से ज्याद यूनिट बेच दी है.
इस वाइज ग्लेज स्मार्टवॉच में 280 mAh बैटरी उपलब्ध कराई गयी है. कंपनी का यह दावा है कि एक सप्ताह तक बैटरी चलती है. इस बेहतरीन वॉच में 100+ स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं.