वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म ट्रैक पर हो रहे कार्य की वजह से 03289अपऔर 03298 डाउन मेमू स्पेशल ट्रेन पटना से बक्सर जंक्शन के बीच ही दो महीने से चल रही है | यात्रियों ने इस ट्रेन को पीडीडीयू जंक्शन तक पुनः चलाने की मांग है |

बक्सर जंक्शन पर खड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन,फोटो -PNP

By - Diwakar Rai / धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत पटना से वाराणसी जंक्शन और पुनः वाराणसी से पटना जंक्शन को जाने वाली गाड़ी संख्या 03289 अप व 03298 डाउन को दो महीने से ज्यादा दिनों से वाराणसी जंक्शन पर प्लेटफार्म मरम्मत व रेल ट्रैक के कार्य होने से उक्त ट्रेन पटना से बक्सर जंक्शन तक चलाकर पूरे दिन बक्सर प्लेटफार्म पर खड़ी रहती है। इससे जहां एक तरफ सिर्फ बक्सर प्लेटफार्म की शोभा बढ़ रही है और वहीं दूसरी तरफ पटना से वाराणसी जंक्शन जाने वाले यात्रियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही रेल के आय का भी नुकसान हो रहा है |
धीना व अन्य क्षेत्रों के यात्रा करने वाले लोग चट्टी चौराहों पर यह चर्चा कर रहे हैं और सुझाव स्वरुप अपनी इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। रेल महाप्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर, मंडल रेल प्रबंधक परिचालन, साथ ही रेलवे बोर्ड मंत्रालय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताते हैं कि 03289 अप मेमू स्पेशल को बक्सर के बजाय पीडीडीयू जंक्शन तक चलाकर पुनः दोपहर 12 बजे 03298 डाउन बनाकर बक्सर तक चलाकर फिर वहां से निर्धारित समय पर पटना जंक्शन के लिये रवाना कर दी जाये, यह काफी बेहतर होगा।
यह व्यवस्था तब तक किया जाय ज़ब तक वाराणसी जंक्शन जाने का रास्ता साफ नहीं हो जाता है | इससे चार फायदे होंगे। पहला कि यात्री पीडीडीयू जंक्शन से सड़क मार्ग से वाराणसी जा सकेंगे, दूसरा रेल आय में वृद्धि होगी, तीसरा यात्रियों को आवागमन में काफी हूलियत होगी। यह कि डाउन में साढ़े आठ बजे सुबह से शाम दो चालीस के बीच कोई मेमू ट्रेन नहीं है,चौथा पीडीडीयू जंक्शन पर प्लेटफार्म भी जाम नहीं होगा |
क्षेत्रीय जनता ने सांसद चंदौली केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री , राज्य सभा की सदस्य श्रीमती दर्शन सिंह,रेल बोर्ड, जीयम हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर, मंडल रेल प्रबंधक परिचालन दानापुर का ध्यान इस सुझाव की तरफ आकृष्ट कराते हुए मेमू ट्रेन को पीडीडीयू जंक्शन तक पुनः बक्सर तक वैकल्पिक व्यवस्था तक चलाने की मांग की है |