सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक घुरबटोर राम की मृत्यु हो जाने से शिक्षकों एवं ग्राम सभा में शोक की लहर व्याप्त हो गई। प्राथमिक विद्यालय रामपुर में शोक सभा का आयोजन किया गया।

दिवंगत रिटायर्ड शिक्षक घूरबटोर राम ,फाइल फोटो
👉दिवंगत शिक्षक को छात्र-छात्राओंव, शिक्षिकों सहित पूरे स्टॉफ ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
By- Diwakar Rai / धीना, चंदौली | बरहनी विकास खंड अंतर्गत ग्राम रामपुर में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक घुरबटोर राम की मृत्यु हो जाने से शिक्षकों एवं ग्राम सभा में शोक की लहर व्याप्त हो गई। प्राथमिक विद्यालय रामपुर में शोक सभा का आयोजन(Condolence meeting) किया गया। जिसमें 2 मिनट मौन रखकर छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ द्वारा उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रामपुर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक घुरबटोर राम के निधन पर शोक सभा में प्रधानाध्यापक रामपुर आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक घुरबटोर राम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक के तौर पर प्राथमिक विद्यालय रामपुर में भी कार्यरत रहे | उनके कार्यकाल में प्राथमिक विद्यालय रामपुर में उनसे काफी कुछ सीखने को मौका मिला है ।
बतौर प्रधानाध्यापक उनका कार्यकाल इस विद्यालय में स्वर्णिम रहा है।आज भी प्राथमिक विद्यालय रामपुर उन्हीं के बताए मार्ग पर चल रहा है। इस अवसर पर शोक संतृप्त परिवार को विद्यालय परिवार की तरफ से पूर्ण सहयोग का भी भरोसा दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय रामपुर में आयोजित शोक सभा में उपस्थित रिंकू चंद कनौजिया, लकमुद्दीन, राजेश, मनीषा शिवमुनि राम, रूहिया खानम, शेखर, नींदा , सावित्री, मतरानी, शकीला, किरण सिंह, शहनाज, मंजू देवी उपस्थित रहीं।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.