यही है विकास का दावा : ब्लॉक मुख्यालय से चंद कदम दूर अधिकारियों -जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बना भोलापुर गांव

यही है विकास का दावा : ब्लॉक मुख्यालय से चंद कदम दूर अधिकारियों -जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बना भोलापुर गांव

शासन-प्रशासन के लाख दावे के बीच ब्लॉक मुख्यालय बरहनी से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित भोलापुर गांव में आज अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है |

यही है विकास का दावा : ब्लॉक मुख्यालय से चंद कदम दूर अधिकारियों -जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बना भोलापुर गांव
भोलापुर गांव के विकास की बयां करती तस्वीर, फोटो- PNP 

 By - दिवाकर राय / धीना, चंदौली। शासन-प्रशासन के लाख दावे के बीच ब्लॉक मुख्यालय बरहनी से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित भोलापुर गांव में आज अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।

 जहां एक ओर गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, क्यूंकि गांव में साफ सफाई का अभाव है । बिजली ,स्वास्थ्य शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित हैं। गांव में बनने वाला शौचालय भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है।

यही है विकास का दावा : ब्लॉक मुख्यालय से चंद कदम दूर अधिकारियों -जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बना भोलापुर गांव
बदहाल पड़ा मुख्य मार्ग 

एक तरफ जहां देश आजादी के 75 वर्ष बाद अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं करीब आठ सौ की आबादी समेटे अमडा ग्राम सभा से संबद्ध भोलापुर गांव विकास से कोसों दूर है ।आलम यह है कि यहां शासन स्तर से उपलब्ध सुविधाएं मूर्त रूप लेने की बजाए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयीं। गांव में बनने के लिए 30 शौचालय तो आए लेकिन अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से आज तक शौचालय का निर्माण नहीं पूरा हो पाया।

यही है विकास का दावा : ब्लॉक मुख्यालय से चंद कदम दूर अधिकारियों -जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बना भोलापुर गांव
गांव में जाने वाले रास्ते की दुर्दशा,बजबजाती नालियां 

वहीं गांव की बजबजाती गलियां और खुले में बह रहे नाबदान के पानी से लोगों को संक्रमण का भय सताता रहता है। गांव की मुख्य गली को छोड़ बाकी गलियों में विद्युतीकरण ही नहीं हो पाया है । गांव के छोटू कुबेर,रविन्द्र के घर के पास लगा सरकारी हैंडपंप एक दशक से रिबोर की बाट जोह रहा है। गांव के मुकेश ,बंसी, विनोद का कहना है कि गांव में गंदगी का अंबार लगा रहता है,बावजूद सफाई कर्मी गांव में साफ-सफाई के लिए नहीं दिखता है ।
यही है विकास का दावा : ब्लॉक मुख्यालय से चंद कदम दूर अधिकारियों -जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बना भोलापुर गांव
नसीब हो पाया पक्का रास्ता 

ग्रामीणों द्वारा आपस में चंदा लगाकर गांव में घास फूस पर दवा का छिड़काव कराया गया है । गांव के श्यामसुंदर ,मनीष शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर हैं |  मगर गांव में प्राथमिक स्तर तक के शिक्षा की भी व्यवस्था नहीं है । गांव में जाने के लिए तीन तरफ से मार्ग तो है लेकिन कोई भी मार्ग बेहतर स्थिति मे नहीं है। बरसात में गांव में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।

यही है विकास का दावा : ब्लॉक मुख्यालय से चंद कदम दूर अधिकारियों -जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बना भोलापुर गांव
नहीं मिल पाया गन्दगी से छुटकारा 

गांव के उदय,रामजन्म सहित अन्य का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं लोगों तक पहुंचने की बजाए भ्रष्टाचार की भेंट चढ जा रही हैं। वहीं लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।

क्या कहते हैं अधिकारी ?


खंड विकास अधिकारी बरहनी विकास सिंह कहते हैं कि भोलापुर गांव का स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram👉 Teligram..