महुआरी खास गांव में आयोजित कराह पूजा में मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा श्रीकृष्ण पूजा कराह सनातन धर्म की धरोहर है | 
महुआरी खास गांव में आयोजित कराह पूजा में दार्शनिक भगत बाबा गोविन्द
👉कराह पूजा में दार्शनिक भगत बाबा गोविन्द के हैरतअंगेज कारनामें को देख लोग दंग
By-Diwakar Rai /धीना, चन्दौली | विकास चहनियां के महुआरी खास गांव में आयोजित कराह पूजा में दार्शनिक भगत बाबा गोविन्द के हैरअंगेज कारनामें को लोग देखकर दंग रह गये |
गोविन्द भगत ने आग में बैठकर आहूति देना तथा अनिरूद्ध से खौलते तेल की कड़ाही पूड़ी का निकलवाना किसी चमत्कार से कम नहीं था। ऐसे हैरतअंगेज कारनामें देख चारों तरफ हर-हर महादेव व जय श्रीकृष्ण के गगन चुम्बी जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
पूजा समारोह में दूर दराज से आये सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा श्रीकृष्ण पूजा कराह सनातन धर्म की धरोहर है। भगवान कृष्ण ने यदुवंशियो की रक्षा एंव सेवा भाव के लिये गोर्बधन पूजा का आयोजन किया था।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,बलमूर्ति यादव ,कुलदीप यादव ,सुभाष यादव,जगदीश सिंह एडवोकेट,डोमन राम पूर्व प्रधान,रिंकू यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।