सकलडीहा में ' चलो चंदौली- प्रशासन आपके द्वार ' जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार जो भी योजनाएं चला रही है, वह गांव के अंतिम घर व परिवार तक पहुंच रहा है | 
बच्चे को अन्नप्राशन कराते मुख्य अतिथि
👉सकलडीहा ब्लाक पर हुआ चलो चंदौली- प्रशासन आपके द्वार ' जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन , लगाए गए 22 स्टाल
👉मुख्य अतिथि ने बाल विकास विभाग के स्टाल पर आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ बच्चों को कराया अन्नप्राशन
सकलडीहा, चन्दौली। आज गुरुवार को सकलडीहा में ' चलो चंदौली- प्रशासन आपके द्वार ' जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार जो भी योजनाएं चला रही है, वह गांव के अंतिम घर व परिवार तक पहुंच रहा है |
सकलडीहा ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में सैयदराजा विधायक ने दीप प्रज्जवलित करते हुए शुरूआत किया। इसके बाद सरकारी विभाग के स्टालों पर बारी-बारी से योजनाओं के बारे में जानकारी किया। विधायक श्री सिंह ने बाल विकास विभाग के स्टाल पर आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराने के साथ ही बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। इसके बाद सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह विधायक ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार जो भी योजनाएं चला रही है वह गांव के अंतिम घर व परिवार तक पहुंच रहा है। प्रदेश की सरकार ने प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम इसलिए चलाया जा रहा है कि ग्रामीणों को यह जानकारी मिल जाए कि किस विभाग की ओर से क्या योजना चलाई जाती है। साथ ही उसका लाभ कैसे लिया जा सकता है । वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करते रहें।
जन चौपाल में ग्राम विकास,पुलिस,राजस्व,आजीविका मिशन,स्वास्थय,आपूर्ति,कृषि,समाज कल्याण,बेसिक शिक्षा,श्रम विभाग,पशुपालन,बाल विकास परियोजना जल निगम, लोक निमार्ण,नेडा, दुग्ध, युवा कल्याण सहित कुल 22 विभागों ने अपना -अपना स्टाल लगाया था। कार्यक्रम में डीएम ईशा दुहन को आना था लेकिन वह नहीं पहुंची।
कार्यक्रम में एसडीएम मनोज पाठक, ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ,अजय सिंह, बीडीओ अरूण कुमार पांडेय, सीडीपीओ अवधेश सिंह पंडित, बीईओ अवधेश राय,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, लेखाकार विजय कुमार,मोनू सिंह, गनेश अहीर, समर वर्मा, अश्वनी श्रीवास्तव, मंजू वर्मा, नागेन्द्र कुमार,अमित सिंह,नवनीत सिंह, विभूति नारायण सहित अन्य उपस्थित रहें।