Roorkee: महिला का आरोप है कि प्रेमी ने उसके अपने 12 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी है। यह मामला रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र का है |

लिव इन रिलेशनशिप में एक महिला के बच्चे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की । लिव इन रिलेशनशिप में एक महिला के बच्चे की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि प्रेमी ने उसके अपने 12 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी है। यह मामला रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार महिला का आरोप है कि उसे प्रेमी ने बच्चे की हत्या कर एक गठ्ठर में बांधकर गंगा नहर में फेंक दिया है। यह घटना का एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिसमें एक युवक ले जाते हुए दिख रहा है।
घटना की खबर लगते ही पुलिस भी आनन -फानन में मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के मामले में पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक व्यक्ति सिर पर एक गठर जैसा ले जाते हुए नजर आ रहा है, पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी गई है।
वही एसपी देहात का कहना है महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है साथ ही बच्चे की तलाश के लिए गगनहर में भी खोताखोरो की टीम लगाई गई है, ताकि बच्चे का सुराग हाथ लग सके। वही महिला पिछले 7 साल से दरगाह के आसपास जियारत करने के नाम पर रह रही थी वही महिला गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली हैं।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.