मुख्यमंत्री योगी ने 100 शोधार्थियों से किया संवाद, बोले - ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रमों में साझीदार बनें

मुख्यमंत्री योगी ने 100 शोधार्थियों से किया संवाद, बोले - ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रमों में साझीदार बनें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 100 शोधार्थियों से संवाद किया |

मुख्यमंत्री योगी ने 100 शोधार्थियों से किया संवाद, बोले - ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रमों में साझीदार बनें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में आज 100 शोधार्थियों से संवाद किया


Highlights :- 

👉भविष्य में शोधार्थियों को ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रमों में साझीदार बनने की जरूरत 

👉यूपी के प्रत्येक जनपद में आरोग्य मेले का आयोजन, प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल

👉बीते 8 महीने में यूपी के विकास खण्डों में बड़े पैमाने पर आये बदलाव

👉99 विकास खण्डों में वीसी सखी कई योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित कर रहीं 


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में आज गुरुवार को 100 शोधार्थियों से संवाद किया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम में सीएम योगी ने शोधार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में सरकार ने तकनीक की सहायता से कई बड़े बदलाव किये हैं। भविष्य में शोधार्थियों को ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रमों में साझीदार बनने की जरूरत है।  

सीएम योगी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार गांवों के विकास के लिए कृत संकल्पित हो चुकी है। उन्होंने कहा प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, प्रत्येक जनपद में आरोग्य मेले लगाया जाना जैसे कई कार्यक्रम सरकार द्वारा सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं । कार्यक्रम में सीएम ने बताया की बीते 8 महीने में यूपी के विकास खण्डों में बड़े पैमाने पर बदलाव आये हैं। 

प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय बनाये गए हैं, जिसके बदौलत क्षेत्र में कई व्यवस्थाएं सुधरी हैं। गांवों के विकास में वीसी सखी भी अपनी बड़ी भूमिका निभा रही हैं। सीएम ने कहा कि सूबे के 99 विकास खण्डों में वीसी सखी कई योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने जुटी हुयी रही हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी इनमें से 13 विकास खण्डों में स्थितियों में सुधार की जरूरत पर  बल दिया जा रहा है।   

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.