सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ कर मैनपुरी से ऐतिहासिक जीत दर्ज हासिल की है। थोड़ी देर बाद निर्वाचन आयोग जीत का आकड़ा जारी कर देगा |
![]() |
File Photo |
मैनपुरी / लखनऊ । यहां से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। डिंपल ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ कर मैनपुरी से जीत का ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया है। जीत का आंकड़ा थोड़ी देर में जारी हो जायेगा। अपराह्न ढाई बजे तक समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में 2,40,322 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं, मतगणना अभी भी जारी है।
शिवपाल यादव के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने सबसे अधिक बढ़त बनाया। , पोस्टल बैलेट को लेकर मैनपुरी से जब पहला रुझान आया है। तब से लेकर डिंपल यादव लगातार आगे ही रहीं हैं। मैनपुरी में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव और BJP प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के बीच लड़ाई थी।
यहां बीजेपी कई बड़े नेताओं ने सभायें की थी, मगर वोटरों ने डिंपल को सपोर्ट किया, जिससे उनकी ऐतिहासिक जीत हुयी हैं। निर्वाचन आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार अपराह्न ढाई बजे तक समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में 2,40,322 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं, मतगणना अभी भी जारी है।
बता दें, मैनपुरी सीट पर उपचुनाव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण हो रहा है। जबकि रामपुर सीट पर सपा नेता आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थी। वहीं खतौली में विक्रम सिंह सैनी को 2013 मुजफ्फरनगर दंगों के एक मामले में 2 साल की सजा के बाद आयोग्य घोषित किये जाने के कारण हुआ है।