मुगलसराय कोतवाली के कटेसर गांव के समीप पिकअप से धक्का लगने से 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया
पिकअप से धक्का लगने से 32 वर्षीय युवक की मौत |
👉मुगलसराय कोतवाली के कटेसर गांव के समीप का मामला
👉सुबह पल्लेदारी करने के लिए घर से निकला था , तभी हुआ हादसा
चन्दौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव के समीप गुरुवार को पिकअप से धक्का लगने से 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। वह सुबह पल्लेदारी करने के लिए घर से निकला था तभी यह हादसा हुआ।
घटनास्थल पर जुटे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
बताते हैं कि मृत युवक विनोद यादव ( 32 ) कटेसर गांव का रहने वाला है। वह पल्लेदारी मजदूरी का काम करता था, सुबह उसी काम के लिए निकला हुआ था, तभी अचानक पड़ाव की तरफ से आ रही है अनियंत्रित पिकअप का ड्राइवर ने उसको पीछे से जोरदार धक्का मार कर फरार हो गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलावस्था में विनोद को आसपास के लोगों की मदद से जलीलपुर पुलिस कर्मी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराने के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। लोंगों के मुताबिक मृत युवक को दो बेटे सिद्धि और विनायक है।
एक पुत्री खुशी (4 वर्ष) और पत्नी सुशीला के साथ किसी तरह मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा था। इस हादसे में मृत विनोद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इनके मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। लोंगों ने मृतक परिवार के लिए योगी सरकार व अधिकारियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।