सुभासपा जिलाध्यक्ष व सुपर जोन प्रभारी बबलू राजभर के नेतृत्व में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गयी। दो सेक्टर प्रभारियों की तैनाती की गयी |
चन्दौली। सुभासपा जिलाध्यक्ष व सुपर जोन प्रभारी बबलू राजभर के नेतृत्व में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गयी। विधानसभा सैयदराजा ग्राम सभा बकौड़ी में आयोजित बैठक में श्रीराम अवतार को सेक्टर बकौड़ी, असना और पई का जोन प्रभारी बनाया गया।
वहीं बैठक में विजय कुमार पाल को सेक्टर चिरईगांव का सेक्टर प्रभारी बनाया गया। बैठक में प्रत्येक बूथ पर 17 सदस्य की बूथ कमेटी बनाई गयी । इस मौके पर अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीनाथचौधरी व सैयदराजा विधानसभा सलाहकाररघुनाथ राजभर उपस्थित रह।